IPL 2025: संजू सैमसन की चोट पर रोज़ाना नजर रख रही है राजस्थान रॉयल्स, बोले राहुल द्रविड़
सैमसन साइड स्ट्रेन की वजह से टीम के पिछले तीन मुकाबलों में नहीं खेल पाए हैं। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच मिस किए हैं और अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले अगले मैच में भी उनके खेलने की संभावना नहीं है।;
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की चोट को लेकर टीम हर दिन नजर बनाए हुए है। यह जानकारी भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को दी। सैमसन साइड स्ट्रेन की वजह से टीम के पिछले तीन मुकाबलों में नहीं खेल पाए हैं। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच मिस किए हैं और अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले अगले मैच में भी उनके खेलने की संभावना नहीं है।
राहुल द्रविड़ ने बताया कि सैमसन की स्थिति में सुधार हो रहा है, लेकिन टीम उन्हें जल्दबाजी में मैदान पर नहीं उतारना चाहती। उन्होंने कहा कि साइड स्ट्रेन जैसी चोटें कभी-कभी लंबी चल सकती हैं और भविष्य को देखते हुए टीम कोई जोखिम नहीं लेना चाहती।
उन्होंने कहा कि हर दिन सैमसन की रिपोर्ट ली जा रही है और इसी के आधार पर फैसला किया जाएगा कि वे कब खेलेंगे। द्रविड़ ने यह भी बताया कि सैमसन की देखभाल अच्छे तरीके से की जा रही है।
गौरतलब है कि फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच के दौरान चोट लगने के बाद सैमसन को उंगली की सर्जरी करानी पड़ी थी, जिसकी वजह से उन्होंने आईपीएल के शुरुआती मैचों में केवल बल्लेबाज़ की भूमिका निभाई थी।