आज होगी IPL नीलामी, 77 प्लेयर्स खरीदने के लिए 10 टीमों के पास 237.55 करोड़, इस टीम के पास है सबसे भारी-भरकम पर्स

Update: 2025-12-16 05:32 GMT

नई दिल्ली। आज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 की मिनी-नीलामी होनो जा रही है। बता दें कि यह नीलामी अबू धाबी के एतिहाद एरिना में होगी। दोपहर 2:30 बजे से शुरू होने वाले इस ऑक्शन में देश-विदेश के नामी खिलाड़ी फ्रेंचाइजियों की नजरों में होंगे और हर टीम अपनी जरूरत के मुताबिक सबसे बेहतरीन डील करने की कोशिश करेगी।

369 खिलाड़ी हुए शॉर्टलिस्ट

नीलामी में करीब 369 खिलाड़ियो को ही शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें से केवल 77 वो लकी प्लेयर होंगे, जिन्हें आईपीएल 2026 के लिए किसी न किसी टीम में जगह मिलेगी। मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास 64.3 करोड़ रुपये का भारी-भरकम पर्स है। माना जा रहा है कि आज की बोली का रुख काफी हद तक KKR तय कर सकती है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भी 43.4 करोड़ रुपये के साथ कई बड़े खिलाड़ियों पर हाथ आजमा सकती है।

आज ऑक्शन में उतरने वाली टीमों का पर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स – 64.3 करोड़

चेन्नई सुपर किंग्स – 43.4 करोड़

सनराइजर्स हैदराबाद – 25.5 करोड़

लखनऊ सुपर जायंट्स – 22.95 करोड़

दिल्ली कैपिटल्स – 21.8 करोड़

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 16.4 करोड़

राजस्थान रॉयल्स – 16.05 करोड़

गुजरात टाइटंस – 12.9 करोड़

पंजाब किंग्स – 11.5 करोड़

मुंबई इंडियंस – 2.75 करोड़

Tags:    

Similar News