IRCTC Tour Packages: रामलला के दर्शन का सुनहरा मौका,गंगा आरती देखने के साथ नवाबों के शहर घूमने का अवसर, जानें और क्या है खास...

इस टूर पैकेज का नाम VARANASI & AYODHYA है।;

By :  Aryan
Update: 2025-10-26 14:00 GMT

नई दिल्ली । धार्मिक यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी ने एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस टूर पैकेज के तहत अयोध्या, वाराणसी जैसे धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज में यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा है। बता दें कि इस टूर पैकेज से देश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।



अयोध्या में रामलला के दर्शन का मौका

इस टूर पैकेज में अयोध्या के राम मंदिर में रामलला का दर्शन का सुनहरा मौका है। इसके साथ ही अगर आप वाराणसी के प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन करना चाहते हैं, तो वो भी पैकेज में शामिल है। इसलिए श्रद्धालुओं को आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज को मिस नहीं करना चाहिए।


6 रात और 7 दिनों का टूर पैकेज

दरअसल इस टूर पैकेज के अंतर्गत श्रद्धालुओं को वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज और लखनऊ का दर्शन कराया जाएगा। इस टूर पैकेज का नाम VARANASI & AYODHYA है। इस पैकेज का कोड WMA64 है। यह टूर पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है।



9 नवंबर से शुरू होगी यात्रा

बता दें कि इस टूर पैकेज की शुरुआत मुंबई से हो रही है। 9 नवंबर से यात्रा शुरू होगी। इस टूर पैकेज में यात्रा फ्लाइट से कराई जाएगी। इसके बाद में स्थानीय जगहों पर घुमाया जाएगा।



होटल में ठहरने के इंतजाम

आईआरसीटीसी ने श्रद्धालुओं के लिए होटल में ठहरने से लेकर खाने पीने का इंतजाम पहले से कर रखा है। इतना ही नहीं इस टूर पैकेज में आपको इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलेगी।


Tags:    

Similar News