पुतिन और ट्रंप की वार्ता पर इटली की पीएम मेलोनी ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
नई दिल्ली। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अलास्का के एल्मेडॉर्फ-रिचर्डसन सैन्य बेस पर बैठक हुई। बंद कमरे हुई इस बैठक में ट्रंप के साथ मार्को रूबियो और विटकॉफ के साथ कुछ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं दोनों नेताओं के बीच करीब तीन घंटे तक बातचीत हुई है। इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने भी ट्रंप और पुतिन की बैठक पर प्रतिक्रिया दी है।
अहम योगदान देने को तैयार है
बता दें कि मेलोनी ने ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा कि इस मुलाकात के बाद यूक्रेन में शांति की उम्मीद जगी है। वहीं अलास्का में ट्रंप और पुतिन की मुलाकात के बाद दुनिया भर के नेताओं ने इसपर रिएक्शन दिए हैं। वहीं,इटली की पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए ट्रंप की तारीफ की है। मेलोनी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि आखिरकार यूक्रेन में शांति पर बातचीत की शुरू होने की उम्मीद जगी है। इटली भी अपने सभी पश्चिमी देशों के साथ इस शांति वार्ता में अहम योगदान देने को तैयार है।
जेलेंस्की सोमवार को अमेरिका जाने की तैयारी कर रहे हैं
अलास्का में ट्रंप, यूक्रेन और रूस के बीच सीजफायर करवाने में तो सफल नहीं हुए, लेकिन ट्रंप ने इस मुलाकात को सकारात्मक करार दिया है। अलास्का से वापसी के दौरान ट्रंप ने यूरोपीय देशों समेत यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी फोन पर लंबी बातचीत की। वहीं, अब जेलेंस्की सोमवार को अमेरिका जाने की तैयारी कर रहे हैं।
हम इसके लिए तैयार हैं
ट्रंप ने जेलेंस्की को त्रिपक्षीय वार्ता (यूक्रेन, रूस और अमेरिका) का प्रस्ताव दिया है, जिसे जेलेंस्की ने स्वीकार कर लिया है। जेलेंस्की का कहना है कि सीजफायर के लिए यह बैठक जरूरी है और हम इसके लिए तैयार हैं।