जन सुराज पार्टी ने अपनी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, जानें कौन-कौन हैं शामिल
पार्टी वोट बैंक की रणनीति पर काम कर रही है;
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सियासी हलचल ने रंग जमा रखा है। सभी दल चुनावी रंग में डुब चुके हैं। बीजेपी, जेडीयू और आरजेडी के बाद अब प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने भी अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।
सूची में प्रशांत किशोर का नाम ऊपर
सूची में सबसे ऊपर प्रशांत किशोर का नाम है। जो कि पिछले दो सालों से जन सुराज पदयात्रा की अभियान से बिहार की राजनीति में सक्रिय थे। इस यात्रा के दौरान उन्होंने जनता से सीधा संवाद किया था। बता दें कि चुनावी प्रचार के बाद प्रशांत किशोर को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह का नाम भी स्टार प्रचारक में है शामिल
जन सुराज पार्टी के दूसरे नंबर के स्टार प्रचारक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह हैं, जिनका राजनीति में काफी अनुभव है। इनके अलावा सूची में मनोज कुमार बिहारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, सीताराम यादव, पवन वर्मा, अभिषेक कुमार और सुदामा प्रसाद जैसे नेताओं के नाम भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने अपनी टीम में ऐसे चेहरों को शामिल किया है, जो कि पहले जेडीयू, आरजेडी अथवा कांग्रेस से जुड़े रहे हैं। यानी पार्टी वोट बैंक की रणनीति पर काम कर रही है।