बिहार चुनाव से एक दिन पहले बीजेपी को लगा बड़ा झटका, यहां के बीजेपी विधायक ने तेजस्वी से मिलाया हाथ
By : Shilpi Narayan
Update: 2025-11-05 08:03 GMT
पटना। बिहार चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। पहले चरण के वोटिंग को महज एक दिन बचा है। वहीं सभी दल चुनाव को लेकर पूरी ताकत झोंक चुके हैं। साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। चुनाव के एक दिन पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है और राजद को लाभ हुआ है। दरअसल, पीरपैंती के विधायक ने बीजेपी का दामन छोड़कर तेजस्वी से हाथ मिला लिया है। इसकी जानकारी राजद ने सोशल मीडिया पर दी है।
राजद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि भाजपा के पीरपैंती से वर्तमान विधायक श्री ललन पासवान आज बीजेपी छोड़ राजद परिवार में शामिल हुए।