SIR के मुद्दे पर कन्हैया कुमार ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना, कहा- चुनाव आयोग जनता को चुनाव नहीं लड़वाना चाहती है
महागठबंधन का कहना कि SIR प्रक्रिया में जानबूझकर गड़बड़ी कर मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं;
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव होने से पहले SIR को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। महागठबंधन की ओर से लगातार चुनाव आयोग पर निशाना साधा जा रहा है। इस सिलसिले में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने चुनाव आयोग पर हमला बोला है।
चुनाव आयोग पर लगाया आरोप
कन्हैया कुमार ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग पिछले कई महीनों से कह रहा था कि SIR में कोई गड़बड़ी नहीं है। लेकिन जब विपक्ष ने चुनाव आयोग से इस गड़बड़ी की जांच करने की मांग की, तो साफ हो गया कि जांच में गड़बड़ी हो सकती है। आयोग ने अपना बयान बदलते हुए कहा कि SIR गड़बड़ियों को सही करने के लिए चलाया जा रहा है। अब एकाएक चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करके क्या साबित करना चाहता है। चुनाव आयोग की इच्छा जनता को चुनाव लड़वाने के बजाय खुद चुनाव लड़ने की है।
महागठबंधन रणनीति का भाग
कन्हैया की इस तरह की बयानबाजी महागठबंधन की रणनीति का भाग माना जा रहा है, जिसमें SIR की पारदर्शिता को मुद्दा बनाकर जनता और सरकार के बीच अविश्वास के सवाल उठाए जा रहे हैं। महागठबंधन का कहना कि SIR प्रक्रिया में जानबूझकर गड़बड़ी कर मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं।
चुनाव आयोग ने कहा
जबकि चुनाव आयोग ने कहा है कि मतदाता सूची की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ही यह प्रक्रिया चलाई जा रही है। आयोग ने साफ कहा है कि कोई भी नागरिक, जिसे मतदाता सूची में गड़बड़ी लग रही है, वह शिकायत दर्ज करा सकता है एवं सुधार करवा सकता है।