कनिका मान अपने अपकमिंग फिल्म के लिए कर रही है यह खास काम, बताया कभी-कभी यह डरावना लगता है

Update: 2025-07-22 11:04 GMT



मुंबई। अभिनेत्री कनिका मान अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बनी है। वहीं कनिका अपनी इस फिल्म के साथ-साथ ड्राइविंग सीखने को लेकर उत्साहित हैं। वहीं कनिका ने कहा कि फिल्म में उनके किरदार के लिए सड़क पर कुछ महत्वपूर्ण सीन्स की शूटिंग करनी है। उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा से मानना है कि हर किरदार आपको कुछ नया सिखाता है। इस बार यह कार चलाना है।


यह अपनी फिल्म के लिए सीख रही हूं

बता दें कि कनिका ने कहा कि कभी-कभी यह डरावना लगता है, लेकिन गाड़ी चलाना और यह जानना कि मैं यह अपनी फिल्म के लिए सीख रही हूं, जो मेरे दिल के बहुत करीब है, बेहद रोमांचक है। वहीं मुंबई की व्यस्त सड़कों और बारिश के बावजूद कनिका नियमित रूप से ड्राइविंग सीख रही हैं।


टीवी पर उनकी शुरुआत 'बढ़ो बहू' से हुई

दरअसल, कनिका को टीवी धारावाहिक ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ में गुड्डन जिंदल और गुड्डन बिड़ला के दोहरे किरदार के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की और कई पंजाबी म्यूजिक वीडियो में नजर आईं। वहीं टीवी पर उनकी शुरुआत 'बढ़ो बहू' से हुई।


‘खतरों के खिलाड़ी’ के 12वें सीजन में भी दिखीं थी

साल 2017 में उन्होंने पंजाबी फिल्म ‘रॉकी मेंटल’ से शुरुआत की थी, जिसमें उनके साथ अभिनेता धीरज कुमार मुख्य किरदार में थे। इसके अलावा कनिका कन्नड़ फिल्म और कई पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकीं हैं। साथ ही कनिका स्टंट बेस्ट शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 12वें सीजन में भी दिखीं थी। हाल ही में वह पंजाबी फिल्म ‘जॉम्बीलैंड’ में नजर आईं थी

Tags:    

Similar News