KASHMIR TOURISM: गुलमर्ग में हेलिकॉप्टर सेवा का शुभारंभ, हाई-एंड एडवेंचर टूरिज्म को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान...
हेलिकॉप्टर सेवा विशेष तौर पर स्कीयर्स को अधिक ऊंचाई वाली ढलानों जैसे सनशाइन पीक और अफरवत रेंज पर जल्दी से पहुंचाने के लिए शुरू की गई है।;
गुलमर्ग। गुलमर्ग में हेलिकॉप्टर सेवा का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया गया। दरअसल इसका मकसद हेली स्कीइंग को बढ़ावा देना है। इस कदम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्दियों के हाई-एंड एडवेंचर टूरिज्म को मजबूती मिलेगी।
फारूक अहमद शाह और सलमान सागर के द्वारा किया उद्घाटन
इस सेवा का उद्घाटन फारूक अहमद शाह और सलमान सागर ने किया। जानकारी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर सेवा विशेष तौर पर स्कीयर्स को अधिक ऊंचाई वाली ढलानों जैसे सनशाइन पीक और अफरवत रेंज पर जल्दी से पहुंचाने के लिए शुरू की गई है। बता दें कि यह जगह हेली स्कीइंग के लिए खास माने जाते हैं लेकिन सर्दी बढ़ने पर पारंपरिक तरीकों से वहां पहुंचना कठिन होता है।
गुलमर्ग को हाई-एंड एडवेंचर टूरिज्म को मिलेगी मजबूत
इस पहल से गुलमर्ग को हाई-एंड एडवेंचर टूरिज्म के मजबूत गंतव्य के रूप में पहचान मिलेगी। अब स्कीयर्स बर्फीले मैदानों तक पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही आसपास के खूबसूरत नजारों का आनंद भी ले पाएंगे।
हेली स्कीइंग अंतरराष्ट्रीय एडवेंचर पर्यटकों को आकर्षित करने की क्षमता रखता है
इस उद्घाटन के मौके पर विधायकों ने कहा कि हेली स्कीइंग अंतरराष्ट्रीय एडवेंचर पर्यटकों को आकर्षित करने की क्षमता रखता है और सर्दियों में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। गौरतलब है कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने इसे पर्यटन विकास में बेहतरीन योगदान बताते हुए सराहाना की।