केसीए ने श्रीसंत को तीन साल के लिए किया निलंबित

KCA की 30 अप्रैल को कोच्चि में हुई विशेष आम सभा में यह निर्णय लिया गया। श्रीसंत वर्तमान में केरल क्रिकेट लीग की कोल्लम एरीज़ नामक फ्रेंचाइज़ी टीम के सह-मालिक हैं। इससे पहले, उनके विवादित बयानों के सिलसिले में उन्हें और कुछ अन्य टीमों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-05-02 21:30 GMT

केरल क्रिकेट संघ (KCA) ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को तीन वर्षों के लिए निलंबित कर दिया है। यह फैसला संजू सैमसन को लेकर दिए गए उनके बयान के चलते लिया गया है, जिसमें उन्होंने संघ पर गलत और अपमानजनक आरोप लगाए थे।

KCA की 30 अप्रैल को कोच्चि में हुई विशेष आम सभा में यह निर्णय लिया गया। श्रीसंत वर्तमान में केरल क्रिकेट लीग की कोल्लम एरीज़ नामक फ्रेंचाइज़ी टीम के सह-मालिक हैं। इससे पहले, उनके विवादित बयानों के सिलसिले में उन्हें और कुछ अन्य टीमों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था।

हालांकि, कोल्लम एरीज़ समेत अलाप्पुझा टीम लीड और अलाप्पुझा रिपल्स जैसी फ्रेंचाइज़ी टीमों ने अपने जवाब संतोषजनक दिए, इसलिए उनके खिलाफ आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई। लेकिन संघ ने यह सुझाव दिया कि टीम प्रबंधन में सदस्यों की नियुक्ति करते समय अधिक सतर्कता बरती जाए।

इसके साथ ही, KCA ने संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ और दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ क्षतिपूर्ति का दावा दायर करने का फैसला भी लिया है। संघ का आरोप है कि इन लोगों ने संजू सैमसन के नाम का इस्तेमाल कर झूठे आरोप लगाए हैं।

श्रीसंत ने एक मलयालम टीवी चैनल पर चर्चा के दौरान KCA और संजू सैमसन को लेकर कुछ टिप्पणियां की थीं, जिसके बाद संघ ने उन्हें नोटिस भेजा था। KCA ने स्पष्ट किया कि यह नोटिस संजू सैमसन के समर्थन में बोलने के लिए नहीं, बल्कि संघ के खिलाफ की गई भ्रामक और आपत्तिजनक बातों के लिए जारी किया गया था।

बताया गया कि श्रीसंत ने कार्यक्रम में संजू सैमसन और अन्य केरल खिलाड़ियों के पक्ष में खड़े होने की बात कही थी और KCA पर आरोप लगाए थे। उस समय संजू सैमसन को विजय हजारे ट्रॉफी की केरल टीम से बाहर किया गया था, जिसे उनकी भारतीय टीम में चयन की संभावनाओं पर असर डालने वाला माना गया।

Tags:    

Similar News