केर्ती सुरेश ने जन्मदिन पर किया ‘रिवॉल्वर रीटा’ का पहला गाना रिलीज़

By :  DeskNoida
Update: 2025-10-18 21:30 GMT

दक्षिण भारतीय फिल्मों की सुपरहिट अभिनेत्री केर्ती सुरेश (Keerthy Suresh) ने अपने जन्मदिन को इस साल बेहद खास तरीके से मनाया। 18 अक्टूबर 2025 को उन्होंने न केवल अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया, बल्कि अपनी आने वाली तमिल फिल्म ‘रिवॉल्वर रीटा’ (Revolver Rita) का पहला गाना ‘Happy Birthday’ भी लॉन्च किया।

यह गाना एक मस्तीभरा और एनर्जेटिक ट्रैक है, जिसे सीन रोल्डन (Sean Roldan) ने कंपोज़ किया है और आरिवु (Arivu) ने अपनी आवाज़ दी है। गाने के बोल मोहन राजन (Mohan Rajan) ने लिखे हैं। इस ट्रैक को दर्शकों और फैंस द्वारा सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।

‘रिवॉल्वर रीटा’ एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें केर्ती सुरेश एक बिल्कुल अलग और दमदार किरदार में दिखाई देंगी। फिल्म का निर्देशन जे.के. चंद्रु (JK Chandru) कर रहे हैं, जबकि इसे पैशन स्टूडियो और द रूट (The Route) के बैनर तले बनाया जा रहा है।

फिल्म के पोस्टर और टीज़र पहले ही रिलीज हो चुके हैं, जिनमें केर्ती सुरेश को एक स्टाइलिश और ऐक्शन-पैक्ड किरदार में देखा गया था। अब फिल्म के पहले गाने ने फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।

केर्ती सुरेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “यह जन्मदिन मेरे लिए बेहद खास है। मैं ‘रिवॉल्वर रीटा’ की टीम के साथ यह गाना लॉन्च करके बहुत खुश हूं। उम्मीद है कि आप सबको यह गाना उतना ही पसंद आएगा जितना हमें इसे बनाने में मज़ा आया।”

फैंस ने कमेंट्स में उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए फिल्म की रिलीज़ डेट जानने की उत्सुकता जताई। उम्मीद है कि यह फिल्म 2025 के अंत तक सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Similar News