खरगे का बड़ा दावा- पीएम मोदी को हमले से पहले मिली थी खूफिया रिपोर्ट, कहा- इसलिए रद्द किया पीएम ने कश्मीर दौरा
खरगे ने दावा किया कि पहलगाम हमले से 3 दिन पहले पीएम को एक खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी। इसलिए उन्होंने कश्मीर जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया।;
रांची। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे हैं। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। खरगे ने दावा किया कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले से तीन दिन पहले प्रधानमंत्री को एक खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी। इसलिए उन्होंने कश्मीर जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया। मैंने यह बात एक अखबार में भी पढ़ी।
पीएम मोदी ने स्वीकारा कि खुफिया जानकारी में खामी थी
रांची में 'संविधान बचाओ' रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि सर्वदलीय बैठक के दौरान पीएम मोदी ने स्वीकार किया कि खुफिया जानकारी में खामी थी। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या केंद्र को पहलगाम हमले में हुई मौतों के लिए जवाबदेह नहीं होना चाहिए, जब उसने खुफिया जानकारी में खामी स्वीकार कर ली है।
इसके अलावा खरगे ने कहा कि कांग्रेस पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी कार्रवाई के लिए केंद्र के साथ खड़ी है, क्योंकि देश सर्वोच्च है और पार्टी, धर्म और जाति से परे है।
खुफिया रिपोर्ट के बाद पीएम ने कश्मीर दौरा रद्द किया
खरगे ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आतंकी हमले की खुफिया रिपोर्ट होने के बाद भी केंद्र ने पहलगाम में अधिक सुरक्षा बल क्यों नहीं तैनात किए। उन्होंने कहा कि क्या केंद्र को पहलगाम हमले में जानमाल के नुकसान के लिए जवाबदेह नहीं होना चाहिए, जब उसने खुद खुफिया चूक स्वीकार कर ली है। साथ ही उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि संभावित आतंकी हमले की खुफिया रिपोर्ट के बाद पीएम मोदी ने कश्मीर का दौरा रद्द कर दिया।