किश्तवाड़ बादल फटने की त्रासदी: जम्मू-कश्मीर के सीएम ने स्वतंत्रता दिवस की चाय पार्टी और सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द किए

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, "किश्तवाड़ में बादल फटने से हुई त्रासदी के मद्देनज़र, मैंने कल शाम होने वाली 'ऐट होम' चाय पार्टी रद्द करने का निर्णय लिया है। साथ ही, सुबह के स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं होंगे। औपचारिक कार्यक्रम - भाषण, परेड आदि पूर्व निर्धारित अनुसार आयोजित होंगे।";

By :  DeskNoida
Update: 2025-08-14 16:21 GMT

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार को हुई विनाशकारी बादल फटने की घटना के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाली "ऐट होम" चाय पार्टी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द करने की घोषणा की है। हालांकि, औपचारिक कार्यक्रम जैसे मुख्यमंत्री का संबोधन और परेड निर्धारित समय पर आयोजित होंगे।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा,

"किश्तवाड़ में बादल फटने से हुई त्रासदी के मद्देनज़र, मैंने कल शाम होने वाली 'ऐट होम' चाय पार्टी रद्द करने का निर्णय लिया है। साथ ही, सुबह के स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं होंगे। औपचारिक कार्यक्रम - भाषण, परेड आदि पूर्व निर्धारित अनुसार आयोजित होंगे।"

किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना

यह घटना गुरुवार दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच किश्तवाड़ के चिशोटी गांव में हुई, जो मचैल माता मंदिर के रास्ते का अंतिम वाहन-योग्य स्थान है। इस दौरान मचैल यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। अचानक आई तेज़ पानी की धारा ने गांव के हिस्सों में भारी तबाही मचाई, कई घर और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाया और दूरदराज के इलाकों से सड़क संपर्क काट दिया। कई लोगों के लापता होने की आशंका है।

प्रधानमंत्री मोदी का आश्वासन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किश्तवाड़ की इस आपदा में प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा,

"मेरे विचार और प्रार्थनाएं किश्तवाड़, जम्मू-कश्मीर में बादल फटने और बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। हालात पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। बचाव और राहत कार्य जारी हैं। ज़रूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।"

किश्तवाड़ में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं, जबकि प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में मदद पहुंचाने के लिए सभी संसाधन झोंक दिए हैं।

Tags:    

Similar News