फैंस में कोहली क्रेज हुआ ट्रेंड! मैच से पहले ही खाली पड़े टिकट मिनटों में बिके, जानें कब होगा मैच
नई दिल्ली। इन दिनों हर किसी की जुबान विराट कोहली का नाम ले रही है। किंग कोहली का कमाल ही ऐसा है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरूआती दो मैचों में अपनी तूफानी पारी से सभी को हिलाकर रख दिया। अब सभी की निगाहें विशाखापत्तनम में होने वाले आखिरी मैच पर है। इस से सीरीज का फैसला होगा। ऐसे में लोगों में कोहली क्रेज ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि हालात ऐसे बन गए हैं कि पहले जिन टिकटों के खरीदार नहीं मिल रहे थे, अब उन्हीं टिकटों के लिए अफरा-तफरी मची है।
खाली टिकट मिनटों में बिके
जानकारी के मुताबिक आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) ने 28 नवंबर को जब तीसरे वनडे के टिकट ऑनलाइन बिक्री पर डाले, तब काफी धीमी प्रतिक्रिया मिली। अधिकारियों ने सोच लिया था कि शायद इस बार मैच में कम भीड़ होगी, यहां तक कि वे फिजिकल काउंटर खोलने की तैयारी में थे। हालांकि माहौल तब बदला जब शुरूआती दो मैचों में विराट कोहली ने शानदार दो शतक लगा दिए। जिसके बाद टिकटों का दूसरा और तीसरा फेज मिनटों में ही फुल हो गया। जो टिकट पहले कोई नहीं खरीद रहा था, अब उनकी मांग अचानक कई गुना बढ़ गई है। जो कि कोहली क्रेज को दिखाता है।
एयरपोर्ट पर भी दिखा कोहली का क्रेज
बता दें कि कोहली की फैंन फोलाइंग का अंदाजा इस बाते से लगा सकते है कि टीम इंडिया के विशाखापत्तनम पहुंचने से पहले ही एयरपोर्ट पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। फ्लाइट में देरी के बावजूद भी फैंस वही जुटे रहें। जैसे ही विराट और बाकी खिलाड़ी बाहर आए, एयरपोर्ट तालियों और शोर से गूंज उठा। लोगों ने विराट की कई तस्वीरें भी खींची।
सीरीज के फाइनल पर टिकी फैंस की निगाहें
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच शनिवार, 6 दिसंबर, 2025 विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। यह तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का निर्णायक मैच है, क्योंकि दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं। पहले वनडे में भारत ने जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी।