LIC ने बांटा 7,324 करोड़ रुपये का डिविडेंड! सरकार हुई मालामाल...जानें कैसे

जीवन बीमा कंपनी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस डिविडेंड का चेक सौंपा है।;

By :  Aryan
Update: 2025-08-30 06:01 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम ने वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए 7324.34 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया है। जीवन बीमा कंपनी के इस डिविडेंड से पॉलिसी होल्डर्स को नहीं, बल्कि सरकार को मुनाफा हुआ है। जीवन बीमा कंपनी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस डिविडेंड का चेक सौंपा है।

भारतीय जीवन बीमा निगम ने डिविडेंड चेक दिया

भारतीय जीवन बीमा निगम ने कारोबारी साल 2024-25 के लिए भारत सरकार को 7,324.34 करोड़ का डिविडेंड चेक दिया है। LIC के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर आर दोरईस्वामी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को यह चेक सौंपा है। 26 अगस्त को हुई LIC की वार्षिक आम बैठक के दौरान कंपनी के शेयरहोल्डर्स को इसे मंजूरी दी गई थी।

वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे

बता दें कि एलआईसी में सरकार की हिस्सेदारी 96 परसेंट है। इस मौके पर वित्तीय सेवा विभाग के सचिव नागराजू एम. एवं संयुक्त सचिव प्रशांत कुमार गोयल सहित वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। जबकि, LIC की तरफ से मैनेजिंग डायरेक्टर सतपाल भानु, दिनेश पंत, रत्नाकर पटनायक और नॉदर्न जोन के जोनल मैनेजर -इनचार्ज जे.पी.एस. बजाज मौजूद रहे।

चालू वित्त वर्ष में एलआईसी का लाभ

देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी का चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में सालाना लाभ पांच प्रतिशत बढ़कर 10,987 करोड़ रुपये हो गया। सरकारी स्वामित्व वाली भारतीय जीवन बीमा निगम ने शेयर बाजारों को अप्रैल-जून, 2025 तिमाही के इस वित्तीय नतीजे की सूचना दी है.


Tags:    

Similar News