लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2025: शाहरुख खान के बाद अब जैकी चैन को मिलेगा करियर अचीवमेंट अवॉर्ड

एशिया के एक्शन सुपरस्टार को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मान;

Update: 2025-04-29 12:18 GMT

नई दिल्ली। विश्वप्रसिद्ध मार्शल आर्ट स्टार और बहुमुखी प्रतिभा के धनी जैकी चैन को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2025 में करियर अचीवमेंट सम्मान से नवाजा जाएगा। यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड उन्हें 78वें संस्करण के दौरान प्रदान किया जाएगा, जो इस वर्ष 6 अगस्त से 16 अगस्त तक आयोजित होगा।

जैकी चैन-जिसने हॉलीवुड की परिभाषा ही बदल दी

फेस्टिवल के कलात्मक निदेशक जिओना ए नाजारो ने जैकी चैन की प्रशंसा करते हुए कहा कि, “निर्देशक, निर्माता, अभिनेता, पटकथा लेखक, कोरियोग्राफर, गायक, एथलीट और साहसी स्टंटमैन जैकी चैन न केवल एशियाई सिनेमा के एक महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, बल्कि उन्होंने हॉलीवुड सिनेमा के स्थापित मानकों को भी चुनौती दी है।”

चैन की यात्रा चीन ड्रामा अकादमी में मास्टर यू जिम-युएन के साथ प्रशिक्षण से शुरू हुई थी। उन्होंने बेहद कम उम्र में ही किंग हू की फिल्म अ टच ऑफ जेन में स्टंटमैन के रूप में काम किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने मार्शल आर्ट्स सिनेमा को एक नया रूप और पहचान दी है।

बतौर निर्देशक भी बनाई यादगार फिल्में

जैकी चैन को केवल एक अभिनेता के रूप में ही नहीं, बल्कि एक सफल निर्देशक के तौर पर भी जाना जाता है। उन्होंने द फियरलेस हायना (1979), पुलिस स्टोरी (1985) और हू एम आई (1998) जैसी चर्चित फिल्मों का निर्देशन किया है, जो आज भी एक्शन सिनेमा के लिए मील का पत्थर मानी जाती हैं।

पिछली बार शाहरुख खान को मिला था यही सम्मान

गौरतलब है कि लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में पिछले वर्ष यानी 2024 में शाहरुख खान को भी इसी अवॉर्ड से नवाज़ा गया था। वे इस मंच पर सम्मान पाने वाले पहले भारतीय अभिनेता बने थे। यह पुरस्कार, जिसे Pardo alla Carriera या Career Leopard कहा जाता है, किसी कलाकार के संपूर्ण करियर में किए गए योगदान के लिए दिया जाता है।

जैकी चैन को इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जाना न केवल उनकी वर्षों की मेहनत और योगदान की सराहना है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि एशियाई सिनेमा अब वैश्विक मंच पर समान रूप से प्रभावशाली बन चुका है।

Tags:    

Similar News