फिर से शुरू हुई लोकसभा की कार्यवाही, जोरदार हंगामे के बीच तीन बिल पेश
By : Anjali Tyagi
Update: 2025-12-01 06:37 GMT
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई है। शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा। विपक्ष एसआईआर के मुद्दे पर हंगामा कर रहा है। शीतकालीन सत्र के दौरान विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की जानी है। ऐसे में संसद के अंदर विपक्ष की ओर से गतिरोध के भी आसार दिख रहे हैं। ऐसे में लोकसभा में जोरदार हंगामे के बीच तीन बिल पेश वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीन बिल पेश कर दिए है।
लोकसभा में जोरदार हंगामे के बीच तीन बिल पेश
बता दें कि लोकसभा में जोरदार हंगामे के बीच मणिपुर जीएसटी (दूसरा संशोधन) विधेयक 2025 और सेंट्र्रल एक्साइज (संशोधन) विधेयक पेश हो गए हैं। हंगामे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में ये बिल पेश किए। वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा सेस बिल भी पेश कर दिया है।