दिल नहीं दिमाग से होता है प्यार, जानें किस हार्मोन के रिसाव से मोहब्बत होती है सतरंगी

हमारी पुतलियों का रोल भी खास होता है, जब कोई व्यक्ति किसी को प्यार भरी नजर से देखता है तो उसकी पुतलियां अपने आप फैल जाती हैं।;

Update: 2025-12-09 14:30 GMT

नई दिल्ली। अक्सर लोग पहली नजर के प्यार की बातें करते हैं। कई लोग प्यार में जादू की झप्पी भी करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है इस अनोखे अनुभव के पीछे शरीर के अंदर केमिकल रिएक्शन होता है। कैसे हमारा हार्मोन हमारे प्यार के लिए जिम्मेदार होता है।

आकर्षण इवोल्यूशनरी सिस्टम को करता है एक्टिवेट

दरअसल हमारा मस्तिष्क विजुअल संकेतों को एनालिसिस करता है, शरीर के अंदर होने वाले हार्मोनल बदलाव को ट्रैक कर आकर्षण के लिए जिम्मेदार पुराने इवोल्यूशनरी सिस्टम को एक्टिवेट कर देता है। इसी तरह पहली नजर का वो खास पल दिमाग के रिवॉर्ड सिस्टम को फटाक से एक्टिव कर देता है।

डोपामाइन हार्मोन उत्पन्न करता है जोश

वहीं डोपामाइन हार्मोन रिवॉर्ड सिस्टम में जमा हो जाता है, तो अधिक खुशी महसूस होती है। उस खास इंसान के साथ रहने का मन करता है। अचानक से आकर्षण का एहसास होना और उस व्यक्ति के बारे में सोचना ये सब डोपामाइन के रिसाव से होता है।

ऑक्सीटोसिन रिश्तों में पैदा करता है गर्माहट

दूसरी ओर ऑक्सीटोसिन रिश्तों में गर्माहट पैदा करता है। आकर्षण के शुरुआती पलों में भी ऑक्सीटोसिन इमोशनल बॉन्डिंग बनाने का काम करता है। वैसे तो यह हार्मोन तब रिलीज होता है, जब हम किसी के साथ लंबे समय तक रहते हैं। लेकिन इसके रिलीज होने की वजह से इंसान सुरक्षित और आरामदायक महसूस कर सकता है।

सेरोटोनिन का कम होने से जुनून हो जाता है धीमा

वहीं सेरोटोनिन का स्तर कम होने से प्यार का जुनून धीमा हो जाता है। उस समय व्यक्ति अपने प्यार के बारे में केवल सोचता रहता है। हर पल उसी इंसान की छवि हमारे दिमाग में चल रही होती है।

एड्रेनालाइन और नॉरएड्रेनालइन करता है दिल की धड़कनें तेज

विज्ञान के मुताबिक, हमारे शरीर में एड्रेनालाइन और नॉरएड्रेनालाइन रिलीज होता है, जो कि हमारे किसी के प्रति आकर्षण पर भाव प्रकट करता है। जैसे अचानक से दिल की धड़कनें तेज होना, हथेली में पसीना आना, हल्का कांपना ये सब लक्षण बायोलॉजिकल प्रतिक्रियाएं होती है।

आकर्षक चेहरे को देखने से फैलती है पुतलियां

वहीं हमारी पुतलियों का रोल भी खास होता है, जब कोई व्यक्ति किसी को प्यार भरी नजर से देखता है तो उसकी पुतलियां अपने आप फैल जाती हैं।


Tags:    

Similar News