Love-Marriage-Murder: शादी के 10 दिन बाद ही UP Police के सिपाही ने पत्नी की चाकू से गोद कर हत्या की, जानें वजह
पत्नी की हत्या के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा;
बस्ती। शादी के 10 दिन बाद ही यूपी पुलिस के सिपाही ने बस्ती में पत्नी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। सिपाही ने 10 दिन पहले ही लव मैरिज की थी। शादी के बाद से ही दोनों में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस में शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। पुलिस ने महिला के परिजनों को घटना की जानकारी दी।
घटना को अंजाम देकर खुद थाने पहुंचा आरोपी सिपाही
यह घटना बस्ती के सदर कोतवाली क्षेत्र के जेल गेट चौकी के पास की है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सिपाही गामा निषाद ने खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। थाने पहुंचने के बाद आरोपी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उसने पत्नी की हत्या की बात कबूली। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था
जानकारी के अनुसार, गामा निषाद, जो बस्ती जिले में पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात है। 10 दिन पहले अपनी प्रेमिका से लव मैरिज की थी। दोनों की शादी 2 अगस्त 2025 को हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। 11 अगस्त की देर रात जेल गेट चौकी के पास स्थित उनके किराए के मकान में दोनों के बीच फिर से तीखी बहस हुई। इसी दौरान गुस्से में आकर गामा ने अपनी पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद किया
हत्या के बाद गामा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और कुछ देर बाद सदर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया है। भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।