प्यार न उम्र देखता है, न कोई सीमा …गोविंद नामदेव का स्टारडम अचानक गिरा धड़ाम से, जाने क्यों ?

31 साल की शिवांगी से 70 साल के गोविंद नामदेव को प्यार हो गया। ये पूरी तरह फिजूल;

By :  Aryan
Update: 2025-07-05 08:45 GMT

मुंबई। अभिनेता गोविंद नामदेव बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी हैं। लेकिन इन दिनों गोविंद सुर्खियों में आ गए हैं, जब एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा के साथ उनकी एक तस्वीर वायरल हुई। इसके बाद अभिनेता सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे। एक्टर ने इसपर आक्रोश जताया है।

सोशल मीडिया पर चर्चा गर्म

गोविंद नामदेव ने विलेन से लेकर कॉमेडी के किरदारों को निभाकर दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाई है। एक्टर को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह बनी अभिनेत्री शिवांगी वर्मा, जिन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट किया और उस पर अजीब सा कैप्शन लिखा दिया। इस मामले से परेशान होकर गोविंद नामदेव ने एक वीडियो संदेश साझा किया जिसमें वो दुखी व आक्रोशित होते हुए सच को बयां किया है। आइए जानते हैं अभिनेता ने क्या कहा ?

गोविंद नामदेव की प्रतिक्रया

अभिनेता नामदेव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मेरे बारे में एक अफवाह फैल रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि 31 साल की शिवांगी से 70 साल के गोविंद नामदेव को प्यार हो गया। ये पूरी तरह फिजूल बात है, इसे बिल्कुल भी सच ना मानें। गोविंद ने कहा, एक फिल्म है 'गौरीशंकर गौहरगंज वाले', जिसमें मैंने गौरीशंकर का किरदार निभाया है, शिवांगी वर्मा मेरी को-एक्ट्रेस हैं। शिवांगी ने इस फिल्म की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर लगाकर, उसके कैप्शन में लिखा कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती और उन्होंने इसमें फिल्म बारे में कुछ नहीं बताया। उसके बाद से अफवाह फैलने लगी कि उनका रिश्ता 31 साल की एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा से है। अभिनेता ने कहा कि वो पोस्ट फिल्म के प्रमोशन का भाग था। उनकी छवि को भी नुकसान पहुंचा।

गोविंद ले सकते हैं लीगल एक्शन

अभिनेता ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिवांगी ने फेमस पाने के लिए ऐसा किया है। इसके साथ ही गोविंद नामदेव ने कहा कि जब उन्होंने इस मामले पर फिल्म के निर्माता से बात की, तब निर्देशक ने कहा कि अभिनेत्री को सार्वजनिक रूप से उनसे माफी मांग लेनी चाहिए। आगे गोविंद ने कहा कि अगर शिवांगी वर्मा सार्वजनिक रूप से उनसे मांफी नहीं मांगती हैं, तो वह लीगल एक्शन लेने में पीछे नहीं हटेंगे, क्योंकि इस घटना से मेरी छवि धूमिल हुई है।

अभिनेता की शादी-शुदा जिंदगी खतरे में

गोविंद ने कहा, इतने सालों कमाई इज्जत जो थी, सब एक झटके में खत्म हो गई। साथ ही मेरे परिवार भी मुझे शक की निगाह से देखने लगे हैं। हालांकि परिवार ने कुछ कहा नहीं, लेकिन कहीं न कहीं उनके मन में सवाल जरूर था।

गोविंद नामदेव का वर्कफ्रंट

गोविंद नामदेव ने डेविड धवन निर्मित फिल्म शोला और शबनम (1992) से अपने करियर की शुरूआत की थी आखिरी बार वो फिल्म 'रेड 2' में नजर आए थे। फिल्म में अजय देवगन, वानी कपूर और रितेश देशमुख अहम किरदार में थे।



Tags:    

Similar News