संसद की सुरक्षा में बड़ी सेंध, संदिग्ध शख्स संसद के अंदर घुसा, सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में लिया
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली का सबसे सुरक्षित जगह संसद भवन जहां पीएम से लेकर तमाम सांसद बैठते हैं। लेकिन इतनी सुरक्षा होने के बावजूद भी संसद की सुरक्षा में बड़ी सेंध लगी है। मिली जानकारी के अनुसार एक शख्स पेड़ पर चढ़ा, दीवार फांदा और फिर अंदर घुस गया। संसद के गरुड़ द्वार तक ये शख्स पहुंच गया था। हालांकि तभी सुरक्षाकर्मियों ने शख्स को पकड़ लिया।
हिरासत में लिए गए शख्स की पहचान की जा रही है
बता दें कि पेड़ के सहारे दीवार कूदकर ये आरोपी परिसर में गया था। वहीं हिरासत में लिए गए शख्स की पहचान की जा रही है। उसके पास कोई हथियार था या ऐसे ही वह संसद में घुसा है। इन सभी एंगल में सुरक्षाकर्मी की टीम जांच कर रही है। संसद का मानसून सत्र गुरुवार को ही खत्म हुआ है। मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त 2025 तक चला है। 32 दिनों तक चले इस सत्र में कुल 21 बैठकें हुईं, लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही कई बार बाधित रही।
कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए हैं
वहीं सत्र के दौरान सरकार ने कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए हैं। विपक्ष ने पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर, बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR), और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाकिस्तान युद्धविराम दावों जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की है।