मनरेगा के नाम बदले जाने पर मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान! बोले- सड़कों पर उतरेंगे, हर राज्य, हर जिले में आंदोलन करेंगे..
नई दिल्ली। विपक्ष लगातार मनरेगा का नाम बदले जाने को लेकर विरोध कर रहा है। कांग्रेस के सांसद संसद परिसर में कड़ा विरोध कर रहे हैं। ऐसे में राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम सड़कों पर उतरेंगे और हर राज्य के हर जिले में आंदोलन करेंगे।
क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यह एमजीएनआरईजीए का नाम बदलने का सवाल नहीं है। यह काम के अधिकार का सवाल है। वे हमसे हमारा ही अधिकार छीन रहे हैं। वे लोगों के अधिकार छीन रहे हैं। यह एक बड़ा मुद्दा है और गरीबों के लिए बहुत मुश्किल है। इसलिए हम इसके लिए अंत तक लड़ेंगे। हम सड़कों पर उतरेंगे और हर राज्य के हर जिले में आंदोलन करेंगे।