महाकुंभ 2025 पर ममता बनर्जी का हमला, कहा – यह महाकुंभ नहीं 'मृत्यु कुंभ'
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर सवाल उठाते हुए इसे 'मृत्यु कुंभ' करार दिया। उन्होंने पवित्र गंगा और महाकुंभ के प्रति सम्मान जताते हुए सरकार की तैयारियों की आलोचना की।
ममता बनर्जी ने कहा कि कुंभ मेले के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई। उन्होंने पूछा कि अब तक कितने लापता लोगों को बरामद किया गया है। गरीबों के लिए कोई विशेष सुविधा नहीं है, जबकि वीआईपी और अमीरों के लिए 1 लाख रुपये तक के कैंप (टेंट) उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेले में भगदड़ जैसी स्थितियां आम होती हैं, लेकिन उनकी रोकथाम के लिए उचित प्रबंधन जरूरी है।
महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर विपक्ष और सरकार के बीच सियासी बहस तेज होती दिख रही है।