चलती ट्रेन के इंजन पर चढ़े युवक को RPF ने बचाया, परिजनों से हुआ भावुक मिलन
यह ट्रेन तमिलनाडु एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12622) थी, जिसे ओवरहेड लाइन कर्मचारियों की मदद से दोपहर 12:43 बजे भारतवाड़ा स्टेशन पर रोका गया। इसके बाद उस व्यक्ति को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।;
तमिलनाडु एक्सप्रेस के इंजन पर एक अज्ञात व्यक्ति के चढ़ने की सूचना मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम ने तुरंत कार्रवाई कर उसे सुरक्षित नीचे उतारा और उसके परिवार से मिलवाया। यह घटना 30 अप्रैल को नागपुर मंडल में हुई, जब आरपीएफ को एक वीडियो के ज़रिए जानकारी मिली कि एक व्यक्ति चलती ट्रेन के इंजन पर चढ़ा हुआ है।
यह ट्रेन तमिलनाडु एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12622) थी, जिसे ओवरहेड लाइन कर्मचारियों की मदद से दोपहर 12:43 बजे भारतवाड़ा स्टेशन पर रोका गया। इसके बाद उस व्यक्ति को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।
पूछताछ में पता चला कि वह उत्तर प्रदेश के ओरई जा रहा था और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी इलाज के तहत था। उसके पैन कार्ड और मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी पहचान की गई और परिजनों से संपर्क किया गया। परिजन 1 मई को नागपुर पहुंचे और उसका भावुक मिलन हुआ।
यह पूरी कार्रवाई 'ऑपरेशन डिग्निटी' के तहत की गई, जिसकी जानकारी मध्य रेलवे, नागपुर मंडल की ओर से सोमवार को साझा की गई।