यूपी विधानसभा में विपक्ष का हंगामा! कोडीन सिरप पर चर्चा की कर रहे हैं मांग
लखनऊ। यूपी विधानसभा में सत्र शुरू होते ही जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है। कोडीन सिरप मामले में विपक्ष चर्चा की मांग कर रहा है। समाजवादी पार्टी के विधायकों ने कोडीन सिरप मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया। यूपी विधानसभा के दूसरे दिन की कार्यवाही में उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि साल 2017 से पहले यूपी के अस्पतालों को तबेला बना दिया था और इन पर पहले माफिया राज करते थे।
वंदे मातरम का कोई विरोध नहीं
समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग ने कहा कि वंदे मातरम का कोई विरोध नहीं है। भाजपा के लोग स्वतंत्रता संग्राम में शामिल नहीं थे। दरअसल, सपा नेता ने स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अस्पतालों में मनमानी जारी है। सरकारी डॉक्टर बाहर से दवा लिखते हैं। ऐसे में गरीब आदमी कैसे इलाज करा पाएगा। किसी भी सरकारी अस्पताल में एमआरआई मशीन काम नहीं कर रही है। जांचों में खूब उगाही की जाती है।