कांग्रेस का सरकार पर बड़ा हमला, सोनिया बोली- मनरेगा खत्म होने का गांवों पर होगा गंभीर असर

Update: 2025-12-22 05:34 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि गांवों पर मनरेगा खत्म होने का गंभीर असर दिखेगा।

क्या बोली कांग्रेस

बता दें कि कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा (MGNREGA) को खत्म कर उसके स्थान पर नया 'विकसित भारत-जी राम जी' (VB-G RAM G) विधेयक लाने पर कड़ा हमला बोला है। कांग्रेस का आरोप है कि यह कदम ग्रामीण गरीबों और श्रमिकों के संवैधानिक अधिकारों पर सीधा प्रहार है। सोनिया गांधी ने इसे सामूहिक नैतिक विफलता करार दिया और कहा कि बिना किसी चर्चा के इस ऐतिहासिक कानून को खत्म करना लोकतंत्र का अपमान है। उन्होंने इसे बुलडोजर से की गई डेमोलिशन जैसा बताया है।

Tags:    

Similar News