2026 में भारतीय क्रिकेट टीम का किस टीम के साथ होगा आमना-सामना, जानें कब और किस टीम से होगा मुकाबला

Update: 2025-12-22 06:28 GMT

नई दिल्ली। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीका के साथ घरेलू सीरीज खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया मैदान पर अगले साल में दिखाई देगी। दरअसल, टीम इंडिया नए साल में पहली सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में खेलेगी। इस घरेलू सीरीज में कुल 8 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें 3 वनडे और 5 टी20 मैच होगी। सीरीज का पहला वनडे मैच 11 जनवरी, 2026 को वडोदरा में होगा।

दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को खेला जाएगा

वहीं दूसरा 14 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा और तीसरा वनडे मैच इंदौर में 18 जनवरी को होगा। सभी वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे। टीम इंडिया वनडे सीरीज के बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का पहला टी20 मैच 21 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 23 जनवरी को रायपुर में होगा। तीसरा टी20 भारत 25 जनवरी को गुवाहाटी में खेलेगा, तो चौथा मैच 28 को विशाखापत्तनम में जबकि सीरीज का पांचवां टी20 मैच 31 जनवरी 2026 को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। पांचों टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से खेले जाएंगे।

भारत ने 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 120 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें टीम इंडिया 62 वनडे मैचों में जीत हासिल करने में सफल रही है जबकि न्यूजीलैंड को 50 मैचों में जीत मिली है। इस दोनों टीमों के बीच 7 मैच बेनतीजा रहे हैं और एक वनडे टाई रहा है। वनडे सीरीज के लिए भारत और न्यूजीलैंड ने अभी तक अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। जिसमें टीम इंडिया को 14 मैचों में जीत मिली है। वहीं 10 मुकाबले न्यूजीलैंड ने जीते हैं और एक टी20 इंटरनेशनल मैच टाई रहा है। टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारत ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। भारत की जो टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी वहीं आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलेगी। 

Tags:    

Similar News