आशिक मिजाज व्यक्ति ने दो प्रेमिकाओं संग मिलकर की पत्नी की हत्या, पेशा जानकर हो जाएंगे हैरान

पुलिस ने बताया कि आरोपी संतोष नाइक (30), जो पेशे से दिहाड़ी मजदूर है, ने अपनी पत्नी पूजा नाइक (28) की हत्या अपनी दो प्रेमिकाओं—अनीता नाइक (26) और सृति परिडा (21)—के साथ मिलकर की और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-08-07 17:18 GMT

ओडिशा के गंजाम ज़िले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहाँ पत्नी की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति और उसकी दो प्रेमिकाओं को गिरफ्तार किया गया है। घटना सोमवार को बेलगुंथ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नुआगांव गांव में घटी थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी संतोष नाइक (30), जो पेशे से दिहाड़ी मजदूर है, ने अपनी पत्नी पूजा नाइक (28) की हत्या अपनी दो प्रेमिकाओं—अनीता नाइक (26) और सृति परिडा (21)—के साथ मिलकर की और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।

पूजा नाइक की मां शांति नाइक ने बेलगुंथ थाने में सोमवार को लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि संतोष ने फोन कर कहा कि पूजा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। लेकिन जब शांति नाइक अपनी बेटी के घर पहुंचीं, तो संतोष ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। बाहर से ही उन्होंने देखा कि पूजा की लाश ज़मीन पर कपड़े में लिपटी पड़ी थी।

शिकायत में शांति नाइक ने आरोप लगाया कि संतोष का दो महिलाओं के साथ अवैध संबंध था, जिससे पूजा के साथ उसका अक्सर झगड़ा होता था। उन्होंने यह भी कहा कि पूजा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था, और संभवतः उसी प्रताड़ना का नतीजा उसकी हत्या है।

बेलगुंथ पुलिस थाना प्रभारी रेबती सबर ने बताया, "शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। प्राथमिक जांच में तीनों आरोपियों की संलिप्तता पाई गई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।"

इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोगों में आक्रोश का माहौल है। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि हत्या की योजना कब और कैसे बनाई गई और इसमें और कौन-कौन शामिल था।

Tags:    

Similar News