मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ इस दिन होगी रिलीज, तारीख का हुआ ऐलान
मुंबई। सिने सितारा मनोज बाजपेयी ने OTT पर भी धूम मचा रखा है। उनकी वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ को दर्शकों ने काफी पसंद की है। इसके हर सीजन ने दर्शकों के दिल को छुआ है। इसके 2 सीजन अब तक आ चुके हैं, जिसमें मनोज ने श्रीकांत तिवारी नाम के व्यक्ति का किरदार निभाया है। अब इसका तीसरा सीजन भी तय हो गया है। इसके मेकर्स ने आज यानी मंगलवार को इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी। इस सीरीज का प्रीमियर 21 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।
जासूसी नेटवर्क पर आधारित कहानी
दरअसल यह कहानी भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों और पड़ोसी देशों में फैले जासूसी नेटवर्क के इर्द-गिर्द घूमेगी। श्रीकांत तिवारी के किरदार में मनोज बाजपेयी एक बार फिर से देश की सुरक्षा के लिए नए मिशन पर तैनात दिखेंगे। बता दें कि राज और डीके के निर्देशन में बनी यह सीरीज पहले दो सीजन की तरह ही एक्शन, सस्पेंस और इमोशन का मिश्रण होगा। फैंस इस सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
रिलीज डेट की घोषणा तय
इस सीरीज के तीसरे पार्ट का इंतजार दर्शकों को काफी समय से है। इसके मेकर्स ने आज इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी। इसका एक प्रोमो वीडियो जारी करते हुए मेकर्स ने बताया कि ‘द फैमिली मैन-3’ 21 नवंबर को रिलीज होने वाली है।
प्रोमो में प्रियामणि का किरदार खास
प्रोमो में प्रियामणि का किरदार से पता चल रहा है कि 5 सालों में बहुत कुछ बदल गया, उनकी बेटी कॉलेज जाने लगी है, लेकिन श्रीकांत तिवारी मतलब मनोज बाजपेयी वहीं अटके हुए हैं। लेकिन प्रोमो अच्छा है, जिसके अंत में बताया जाता है कि श्रीकांत तिवारी आ रहा है, उसके बाद पार्ट-3 की रिलीज डेट अनाउंस की जाती है।
इसके डायलॉग सुमित अरोड़ा ने लिखे हैं
इसे राज, डीके और सुमन कुमार ने मिलकर लिखा है, जबकि इसके डायलॉग सुमित अरोड़ा ने लिखे हैं। ‘द फैमिली मैन-3’ में जयदीप अहलावत, निमरत कौर, शारिब हाशमी, प्रियामणि, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, श्रेया धनवंतरी और गुल पनाग जैसे कलाकार हैं।
निर्माता, निर्देशक और लेखक राज एंड डीके ने कहा
निर्माता, निर्देशक और लेखक राज एंड डीके ने कहा कि पिछले कुछ सालों में दर्शकों ने ‘द फैमिली मैन’ को जो प्यार और प्रशंसा दी है, वह वाकई जबरदस्त है। हम जानते हैं कि दर्शकों ने धैर्य रखा है और हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि यह इंतजार सार्थक हो। इस सीजन में और भी जबरदस्त एक्शन, एक मनोरंजक कहानी के साथ दमदार अभिनय देखने को मिलेगा। दोनों ने आगे कहा कि इस सीजन में शिकारी ही शिकार बन जाता है क्योंकि श्रीकांत को रुक्मा (जयदीप अहलावत) के रूप में एक ऐसे खतरे का सामना करना पड़ता है जो पहले कभी नहीं हुआ। यह एक ऐसा खतरा है जिससे उसे और उसके करियर के साथ पूरे परिवार को भी खतरे में डालता है।