UGC पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की मायावती ने की सराहना, बोली- बिल्कुल उचित...

Update: 2026-01-29 11:25 GMT

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने आज विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नए 'इक्विटी नियमों' पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक को उचित बताया है। मायावती ने यूजीसी के नए नियम पर रोक लगाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की।

मायावती ने किया पोस्ट

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, यूजीसी द्वारा देश के सरकारी व निजी विश्वविद्यालयों मे जातिवादी घटनाओं को रोकने के लिए जो नये नियम लागू किये गये है। जिससे सामाजिक तनाव का वातावरण पैदा हो गया है। ऐसे वर्तमान हालात के मद्देनजर रखते हुये माननीय सुप्रीम कोर्ट का यूजीसी के नये नियम पर रोक लगाने का आज का फैसला उचित जबकि देश में, इस मामले में सामाजिक तनाव आदि का वातावरण पैदा ही नहीं होता अगर यूजीसी नये नियम को लागू करने से पहले सभी पक्ष को विश्वास में ले लेती और जांच कमेटी आदि में भी अपरकास्ट समाज को नेचुरल जस्टिस के अन्तर्गत उचित प्रतिनिधित्व दे देती।

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

UGC ने हाल ही में "Promotion of Equity in Higher Education Institutions Regulations, 2026" अधिसूचित किया था। जिसका सवर्ण छात्र संगठनों द्वारा भारी विरोध किया जा रहा था। सुप्रीम कोर्ट ने इन नियमों को प्रथम दृष्टया "अस्पष्ट" मानते हुए फिलहाल इन पर रोक लगा दी है।

Tags:    

Similar News