कोलकाता। लियोनेल मेसी 14 साल बाद भारत दौरे पर आए हैं। मेसी बहुप्रतीक्षित 'जीओटी टूर' के तहत कोलकाता में हैं और अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण कर दिया है। इस अनावरण कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी मौजूद थे। ऐसे में मैसी की पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई हैं।
70 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा का हुआ अनावरण
बता दें कि अपनी 70 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण करने के तुरंत बाद, लियोनल मेसी ने भारत पहुंचने पर अपनी पहली प्रतिक्रिया साझा की। अर्जेंटीना के इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि वह देश में और विशेष रूप से कोलकाता में आकर खुश हैं और अपनी आगे की यात्रा को लेकर उत्साहित हैं। लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल भी इस अवसर पर उनके साथ थे।
ममता बनर्जी और सौरव गागुंली से करेंगे मुलाकात
जानकारी के मुताबिक थोड़ी देर में मेसी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिग्गज क्रिकेटर सौरव गागुंली से मुलाकात करेंगे।