भोपाल में इस तारीख से मेट्रो में होगा सफर, नहीं मिलेगा फ्री राइड, पहले दिन से लगेंगे टिकट...

भोपाल मेट्रो का उद्घाटन केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर और सीएम मोहन यादव के द्वारा किया जाएगा।;

Update: 2025-12-19 09:20 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी मेट्रो की शुरुआत होने जा रही है। भोपाल मेट्रो का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, कितने स्टेशनों के लिए कितना किराया लगेगा इसकी इसे भी साझा कर दिया गया है। कल यानी 20 दिसंबर को भोपाल मेट्रो का उद्घाटन केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर और सीएम मोहन यादव के द्वारा किया जाएगा। वहीं, 21 दिसंबर से आम नागरिक भी मेट्रो की यात्रा कर सकेंगे। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर ने जानकारी साझा की कि भोपाल मेट्रो सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी।

पहले फेज में चलेंगी 27 मेट्रो

जानकारी के अनुसार, सुभाष नगर से एम्स–साकेत नगर के बीच कुल 17 राइड होंगी। इनमें 9 राइड सुभाष नगर से एम्स की ओर और 8 राइड एम्स से सुभाष नगर के लिए चलेंगी। शुरुआत में एक ही ट्रेन चलाई जाएगी, लेकिन आवश्यकता हुई तो ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। पहले फेज में भोपाल के लिए 27 मेट्रो चलाई जाएगी। इनमें से 8 ट्रेन डिपो तक पहुंचा दी गई है। इसके साथ ही भोपाल मेट्रो का किराया बाकी शहरों के जैसा ही रखा गया है।

इतना होगा मेट्रो का किराया

पहले दो स्टेशनों तक की यात्रा के लिए किराया 20 रुपये होगा। 3 से 5 स्टेशनों के लिए 30 रुपये देने होंगे। 6 से 8 स्टेशनों की यात्रा पर 40 रुपये किराया तक किराया देना होगा। बता दें कि यह किराया लगभग 7.5 किलोमीटर की दूरी के लिए लागू होगा। लेकिन आगामी दिनों में जब मेट्रो एम्स से करोंद तक चलेगी, तब इसका किराया अधिक से अधिक 70 तक हो सकता है। वहीं इंदौर की तरह भोपाल में फ्री जॉय राइड नहीं होगी।

फ्री जॉय राइड न होने की वजह

दरअसल अधिकारियों के मुताबिक, इंदौर राज्य का पहला शहर था, जहां मेट्रो सर्विस शुरू की गई थी। इस वजह से यहां यात्रियों को एक हफ्ते तक फ्री यात्रा और बाद में तीन महीने तक किराए में छूट दी गई थी। लेकिन भोपाल मेट्रो के यात्रियों को ऐसी कोई छूट नहीं दी जाएगी। यहां यात्रियों को पहले दिन से ही किराया देना होगा।

Tags:    

Similar News