मंत्री कपिल मिश्रा ने की घोषणा! दिल्ली में छठ पूजा की मांग वाले सारे मुकदमे होंगे खत्म, जानें मामला
छठ पूजा कराने की मांग को लेकर दिल्ली के काफी लोगों पर केजरीवाल सरकार ने मुकदमे दर्ज कराए थे।;
नई दिल्ली। छठ पूजा बिल्कुल करीब है, इसकी तैयारी दिल्ली में भी जोरों से चल रही है। इसी कड़ी में दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि यमुना पर छठ पूजा कराने की मांग को लेकर दिल्ली के काफी लोगों पर केजरीवाल सरकार ने मुकदमे दर्ज कराए थे। लेकिन आज मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने फैसला ले लिया है कि इस तरह के सभी मुकदमों को दिल्ली सरकार वापस लेगी।
मुख्यमंत्री रेखा ने लिया छठ घाटों का जायजा
मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि आज की दिल्ली सरकार को देखिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता खुद छठ घाटों पर जाकर जायजा ले रही हैं। दिल्ली में ऐतिहासिक छठ पूजा की तैयारी की जा रही है। बता दें कि छठ पूजा के लिए 17 स्पेशल घाट बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा जितने भी आवेदन आए हैं, उन एक हजार जगहों पर भी घाट की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार सारे मुकदमे वापस लेगी।