बांगलादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख बने रहेंगे मोहम्मद यूनुस, जानें क्यों जताई थी इस्तीफा देने की इच्छा
बैठक में मौजूद उनके सलाहकारों ने उन्हें इस्तीफा न देने के लिए मनाया;
नई दिल्ली। मोहम्मद यूनुस अभी बांगलादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख बने रहेंगे। शनिवार को उनके कैबिनेट के योजना सलाहकार वाहीदुद्दीन महमूद ने यह जानकारी दी। बता दें कि यह बयान ऐसे सयम में आया है, जब हाल ही में चर्चा हो रही थी कि यूनुस ने अपने पद से इस्तीफा देने की इच्छा जताई है।
‘हम इस कर्तव्य को नहीं छोड़ सकते...’
इसे लेकर अब वहीदुद्दीन महमूद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने (यूनुस) यह नहीं कहा कि वे पद छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि हमें सौंपे गए काम और जिम्मेदारियों को पूरा करने में कई बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन हम उन पर काबू पा रहे हैं।
वहीदुद्दीन ने आगे कहा कि वे निश्चित रूप से बने रहेंगे। कोई भी सलाहकार कहीं नहीं जा रहा है क्योंकि हमें सौंपी गई जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है। हम इस कर्तव्य को नहीं छोड़ सकते।
क्यों इस्तीफा देना चाहते थे यूनुस?
मोहम्मद यूनुस ने हाल ही में छात्र नेतृत्व वाले नेशनल सिटीजन पार्टी (एनसीपी) के नेताओं से बात करते हुए अपने पद से इस्तीफा की इच्छा के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि राजनीतिक दलों के बीच सहमति की कमी के चलते उन्हें काम करने में कठिनाई हो रही है। इसके बाद कैबिनेट मीटिंग में भी उन्होंने इसी प्रकार की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि, बैठक में मौजूद उनके सलाहकारों ने उन्हें इस्तीफा न देने के लिए मनाया।
दरअसल, ऐसा कहा जा रहा था कि बांगलादेश के राजनीतिक दल और सेना इस साल दिसंबर तक चुनाव कराने के पक्ष में है। लेकिन यूनुस फिलहाल चुनाव को टालना चाहते हैं। ऐसे में यूनुस के लिए काम करना मुश्किल हो रहा है।