मानसून: पहले से अधिक बारिश होने का अनुमान, जानें जून के महीने में बारिश और लू में कौन पड़ेगी भारी

कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना;

By :  Aryan
Update: 2025-05-28 04:50 GMT

नई दिल्ली। मानसून में पहले से अधिक बारिश होने के अनुमान है। देश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि जून से सितंबर तक 87 सेमी के दीर्घावधि औसत की 106 फीसदी बारिश होने की संभावना है। मानसून की तेज रफ्तार के बीच देश के ज्यादातर हिस्सों में जून में सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार हैं।

जून में लू का कहर नहीं दिखेगा

मौसम विभाग ने इस साल मानसून के दौरान अच्छी बारिश का अनुमान लगाया है। वर्षा सामान्य से अधिक होगी। हालांकि, मौसम विभाग के दीर्घावधि पूर्वानुमान में यह भी कहा गया है कि उत्तर-पश्चिम व पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम बारिश हो सकती है। IMD के मुताबिक जून में लू का कहर नहीं दिखेगा।

जून में लंबी अवधि की औसत 108 फीसदी से अधिक होने की उम्मीद

  जून में लंबी अवधि की औसत बारिश 166.9 मिमी होती है। इस बार इसके 108 फीसदी यानी औसत से अधिक होने की उम्मीद है। इससे अनुमान है कि अधिकतम पारा ज्यादा नहीं रहेगा। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में सचिव एम रविचंद्रन ने मंगलवार को बताया कि अगले माह ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद है। हालांकि, प्रायद्वीपीय भारत के दक्षिणी हिस्सों, उत्तर-पश्चिम व पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम बारिश हो सकती है।

Tags:    

Similar News