Monsoon Session: लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार हंगामा! लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित, खरगे ने कहा-विरोध करना हमारा अधिकार
हंगामे के बीच कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि ये मुझे जवाब नहीं देने दे रहे हैं। ये लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं;
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के आज 12वें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। स्पीकर ओम बिरला ने प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू करते हुए माधवराव गोपछड़े का नाम लिया। गोपछड़े ने किसान सम्मान निधि से संबंधित सवाल पूछा। वहीं दोनों सदनों कार्यवाही शुरू होते ही जोरदार हंगामा देखने को मिल रहा है। हंगामों के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
लोकसभा में दिवंगत नेताओं को दी श्रद्धांजलि
वहीं लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ओम बिरला ने सदन के पूर्व सदस्यों शिबू सोरेन, तिलकधारी सिंह और रामरति बिंद के निधन की सूचना दी। स्पीकर ने पूर्व सहयोगियों के निधन पर गहरा शोक और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। लोकसभा में मौन रखकर भी दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई।
लोकसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा
बता दें कि वहीं विपक्ष के हंगामे के बीच कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जवाब दे रहे हैं। शिवराज ने विपक्ष के हंगामे पर कहा कि ये मुझे जवाब नहीं देने दे रहे हैं। ये लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। ये मुझे जवाब देने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आप जवाब दो।
यह हमारा अधिकार है और हम करते रहेंगे
वहीं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम धन्यवाद करते हैं आपका, कि ज्ञान हमको दिया। इस पर उपसभापति ने कहा कि नहीं नहीं, हमने ज्ञान आपसे लिया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बहुत से रेफरेंस आपने पढ़ा दिया, जो हमने नहीं पढ़ा था। उन्होंने अपना पत्र पढ़कर सुनाया और कहा कि जब अरुण जेटली जी उच्च सदन में विपक्ष के नेता थे, उन्होंने कहा कि प्रोटेस्ट करना और डिस्टर्ब करना लोकतांत्रिक अधिकार है।
यह हमारा अधिकार है और हम करते रहेंगे। हमने आपको लेटर लिखा, तो इतना क्या हो गया। इस पर हरिवंश ने आपत्ति करते हुए कहा कि पार्लियामेंट के बाहर ये सारी बातें कहना उचित नहीं है। हमारे पार्लियामेंट के लोग इतने सजग हैं, और आप यहां मीडिया को भी नहीं आने देते।क्या हाउस चलाना चाहते हैं। विट्ठलभाई पटेल से लेकर तमाम लोगों को कोट कर रहे हैं, क्या हमको समझ नहीं आता. ये सब प्रॉसीडिंग से हटाया जाना चाहिए।