उत्तर प्रदेश में आज से मानसून की रफ्तार धीमी! जानें यूपी में फिर कब लौटेगा मानसून? हिमाचल, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में स्थिति गंभीर
राजस्थान में अभी एक हफ्ते बारिश होने के आसार हैं।;
नई दिल्ली। देश में बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में आज से मानसून की रफ्तार धीमी पड़ सकती है। उधर, लगभग 14 राज्यों में लगातार 24 घंटे से बारिश हुई है, इस वजह से हिमाचल प्रदेश, राजस्थान तथा जम्मू-कश्मीर में स्थिति ठीक नहीं है।
उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रियता में कमी के आसार
उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से मानसून सक्रिय है। इस वजह से प्रदेश के कई इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने कहा है कि यूपी में बादल छटेगा तथा अगले चार से पांच दिन प्रदेशभर में मानसून की रफ्तार धीमी हो जाएगी। जबकि आज प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है। जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर में अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी में वेदर सिस्टम के प्रभाव की वजह से 31 अगस्त के आसपास यूपी में फिर से मानसून लौटेगा।
हिमाचल में पंजाब के चार चार श्रद्धालुओं की मौत के बाद मणिमहेश यात्रा पर लगी रोक
हिमाचल प्रदेश में आज ऊना, चंबा, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा तथा बिलासपुर, सोलन, हमीरपुर में स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। प्रदेश में लगातार बारिश होने की वजह से 47 पक्के और 98 कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। हिमाचल प्रदेश में पंजाब के चार श्रद्धालुओं की मौत की वजह से मणिमहेश की यात्रा अनिश्चितकाल के लिए रोक दी गई है। जबकि 2,000 से अधिक श्रद्धालु बीच रास्ते में फंसे हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर की स्थिति गंभीर
जम्मू-कश्मीर में नदी नाले उफान पर हैं। सड़कें टूटने तथा भूस्खलन के कारण आवागमन बाधित हो गई है। जबकि,राजस्थान में अभी एक हफ्ते बारिश होने के आसार हैं।