मेरे पति पाक सम्मेलन में गए थे, इसमें गलत क्या था...दिल्ली आकर सरकार से सवाल करेंगी सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि

गीतांजलि एंगमो ने अधिकारियों के आरोपों पर खुली बहस की चुनौती दी है।;

By :  Aryan
Update: 2025-09-30 12:49 GMT

नई दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि एंगमो ने आज यानी मंगलवार को कहा कि उनके पति को राष्ट्र विरोधी के तौर पर पेश करने के लिए झूठी बातें फैलाई जा रही हैं। बता दें कि लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और छठी अनुसूची के विस्तार की मांग से संबंधित आंदोलन की अगुवाई करने के लिए वांगचुक को 24 सितंबर को हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के मामले में लेह में कठोर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में लिया गया था। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी और सुरक्षाकर्मियों समेत कई अन्य घायल हो गए थे। बाद में उन्हें राजस्थान के जोधपुर की एक जेल में ट्रांसफर कर दिया गया।

गीतांजलि एंगमो ने कहा

गीतांजलि एंगमो ने अधिकारियों के आरोपों पर खुली बहस की चुनौती दी है। जिसमें पाकिस्तान से संबंध रखने वाले आरोप भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि न तो वह वांगचुक से संपर्क कर पाई हैं और न ही प्रशासन ने उन्हें वांगचुक के खिलाफ आरोपों का विवरण देने वाले औपचारिक दस्तावेज उपलब्ध अबतक कराए हैं। एंगमो ने दावा करते हुए कहा कि सोनम वांगचुक पर एनएसए लगाने की कोई जरूरत नहीं थी। वे एकतरफा बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह खुद को बिल्कुल नजरबंद महसूस कर रही थीं और उन्होंने अपनी बात कहने के लिए राष्ट्रीय राजधानी आने का फैसला किया है।

सोनम पर लगे सभी आरोप झूठे

गीतांजलि एंगमो ने कहा, सोनम पर लगे सभी आरोप झूठे हैं। पिछले चार सालों से उनके खिलाफ एक तरह की साजिश रची जा रही है। सोनम के विरूद्ध एक कहानी गढ़ी जा रही है। उन पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान में एक सम्मेलन में हिस्सा लिया था। मैं पूछना चाहती हूं कि इसमें गलत क्या है? फरवरी में संयुक्त राष्ट्र ने एक सम्मेलन आयोजित किया था। हम सभी जानते हैं कि हिंदू कुश हिमालय चीन, पाकिस्तान, नेपाल और भूटान समेत आठ देशों में फैला है। उस सम्मेलन में शामिल होना कतई गलत नहीं था। उन्होंने वहां प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ़ की भी सराहना की। अगर कोई पाकिस्तानी नागरिक लद्दाख में मौजूद था, तो यह उल्लंघन कैसे हुआ, इसके लिए गृह मंत्रालय जिम्मेदार है। सोनम इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं।

Tags:    

Similar News