Nepal Gen-Z Protest: पीएम ओली दुबई जाने की बना रहे हैं योजना, 9 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, उप प्रधानमंत्री के घर पर पथराव
नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउवा के घर पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया। देउवा के निवास पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर आगजनी की।;
नई दिल्ली। नेपाल में Gen Z प्रदर्शन काफी उग्र होते जा रहा है। वहीं युवा ओली सरकार के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। हालांकि नेपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, कृषि और पशुपालन विकास मंत्री रामनाथ अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अधिकारी ने मंगलवार को यह कदम उठाया और अपने इस्तीफे में बताया कि सरकार ने सोमवार को हुए Gen Z प्रदर्शनों के दौरान तानाशाही रवैया अपनाया। केपी ओली सरकार के 9 मंत्रियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है
केपी शर्मा ओली दुबई जाने की बना रहे हैं योजना
नेपाल के पीएम को लेकर बड़ी खबर आ रही है कहा जा रहा है कि केपी शर्मा ओली दुबई जाने की योजना बना रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, वह इलाज के लिए दुबई जाने की तैयारी कर रहे हैं। नेपाल की निजी एयरलाइन हिमालय एयरलाइंस को स्टैंडबाय रहने के लिए कहा गया है। सरकार में कई मंत्रियों के इस्तीफों के बाद पीएम ओली ने अपने करीबी सहयोगियों के बीच स्थिति का आकलन किया। उन्होंने उपप्रधानमंत्री को कार्यवाहक जिम्मेदारी सौंपी है। इस बीच प्रधानमंत्री की दुबई यात्रा की तैयारियों को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा जारी है और जनता में भी तनाव बना हुआ है।
देउवा के निवास पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर की आगजनी
नेपाल में केपी ओली सरकार में सहयोगी नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउवा के घर पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया। देउवा के निवास पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर आगजनी की। आधा दर्जन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। राजधानी में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और प्रशासन अलर्ट पर है। वहीं काठमांडू में ओली की पार्टी के नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री रघुवीर महासेठ के जनकपुर स्थित घर पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया। यह घटना हाल के विरोध प्रदर्शनों के बीच सामने आई है। पुलिस ने सुरक्षा बल मौके पर तैनात कर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की।
सरकार को उस पीढ़ी के साथ सहयोग करना चाहिए
नेपाली मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अपने पत्र में नेपाली कांग्रेस के विधायक अधिकारी ने लिखा कि नागरिकों के शांतिपूर्ण विरोध और लोकतंत्र पर सवाल उठाने के प्राकृतिक अधिकार को मान्यता देने की बजाय राज्य ने व्यापक दमन, हत्या और बल प्रयोग का रास्ता अपनाया। उन्होंने कहा कि इस तरह के हिंसक व्यवहार के बावजूद मैं सत्ता में नहीं रह सकता जबकि सरकार को उस पीढ़ी के साथ सहयोग करना चाहिए, जिससे देश का विकास हो सके