Singer Zubeen Garg: जुबिन गर्ग की मौत में नया मोड़: CID ने APS अधिकारी चचेरे भाई संदीपन गर्ग को किया गिरफ्तार, जानें क्या है वजह
सीएम ने कहा है कि कुछ लोग असम को नेपाल बनाने की कोशिश में लगे हैं।;
असम। असम के गायक जुबिन गर्ग की मौत की गुत्थी सुलझाने में अब एक नया मोड़ सामने आया है। इस मामले में CID ने जुबिन गर्ग के चचेरे भाई संदीपन गर्ग को हिरासत में ले लिया है। इस बात की जानकारी SIT प्रमुख और विशेष डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने दी है। बता दें कि संदीपन गर्ग असम पुलिस सेवा में अधिकारी हैं। इस मामले में CID ने अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी है।
CID ने अब तक पांच लोग की गिरफ्तारी की है
दरअसल, जिस समय जुबिन गर्ग के साथ यह घटना घटी उस वक्त संदीपन गर्ग भी उनके साथ थे। CID अब तक इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जुबिन गर्ग की मौत के मामले में सीआईडी सख्ती से कार्रवाई कर रही है। CID ने के इन लोगों को शक के घेरे में लिया है, जैसे कार्यक्रम आयोजक श्यामकनु महंत, जुबिन के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा, उनके बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी, सह-गायक अमृतप्रवा महंत और अब उनके भाई एपीएस अधिकारी संदीपन गर्ग शामिल हो गए हैं।
असम सरकार ने दी चेतावनी
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने चेतावनी देते हुए कहा कि जुबिन गर्ग की मौत को लेकर भड़काने वालों के खिलाफ सरकार पुलिस केस दर्ज करावाएगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सीएम ने कहा है कि कुछ लोग असम को नेपाल बनाने की कोशिश में लगे हैं। ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मुझे यकीन है कि पुलिस इस मामले में गौरव गोगोई से भी पूछताछ करेगी।
गोगोई ने सीएम पर किया पलटवार
गोगोई ने सीएम पर पलटवार करते हुए कहा कि वह जुबिन की मौत को लेकर हो रही जांच में बाधा डाल रहे हैं। गोगोई ने कहा कि सीएम का मकसद जुबिन को न्याय दिलाना नहीं बल्कि श्यामकानु महंत को बचाना है, क्योंकि महंत से उनके निजी रिश्ते हैं। उन्होंने सीएम से आग्रह किया कि कृपया महंत को बचाने की कोशिश न करें।