‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहने वाले अब ले रहे क्रेडिट: निर्मला सीतारमण का कांग्रेस पर तंज

बुधवार को जीएसटी काउंसिल ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए टैक्स स्लैब को सीमित कर 5% और 18% कर दिया है। इसका सीधा फायदा आम जनता को मिलेगा।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-09-05 16:09 GMT

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जो पार्टी कभी जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहकर उसका मजाक उड़ाती थी, वही अब जीएसटी सुधारों का श्रेय लेने में सबसे आगे है।

इंदिरा गांधी के समय 91% इनकम टैक्स

सीतारमण ने कहा कि इंदिरा गांधी के कार्यकाल में भारत में इनकम टैक्स की दर दुनिया में सबसे ज्यादा थी। उन्होंने बताया— “अगर कोई 100 रुपये कमाता था तो उसमें से 91 रुपये टैक्स में चला जाता था। आज वही पार्टी जीएसटी पर क्रेडिट ले रही है।”

जीएसटी 2.0 सुधार: अब सिर्फ 5% और 18% टैक्स स्लैब

बुधवार को जीएसटी काउंसिल ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए टैक्स स्लैब को सीमित कर 5% और 18% कर दिया है। इसका सीधा फायदा आम जनता को मिलेगा। टूथपेस्ट, बटर जैसे रोजमर्रा के सामान और टीवी, एसी जैसे ड्यूरेबल्स पर टैक्स घटने से ये चीजें सस्ती होंगी।

कांग्रेस का पलटवार

जीएसटी सुधारों की घोषणा के बाद कांग्रेस ने तुरंत दावा किया कि यह राहुल गांधी की लंबे समय से की जा रही दो टैक्स स्लैब की मांग का नतीजा है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा— “जब सरकार को आखिरकार राहुल गांधी की सलाह माननी ही थी, तो इतना वक्त क्यों लगाया?”

सियासी जंग तेज

जीएसटी पर सरकार और विपक्ष के बीच श्रेय लेने की होड़ तेज हो गई है। सीतारमण ने कहा कि विपक्ष का श्रेय लेने की होड़ ही इस बात का सबूत है कि सरकार के फैसले सही दिशा में हैं।

Tags:    

Similar News