बजट में नौकरीपेशा तबके के लिए बड़ी खबर : अब 12 लाख रुपए तक सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं, जानें क्या-क्या चीजें हुईं सस्ती
नई दिल्ली। निर्मला सीतारमण ने बजट में नौकरीपेशा तबके को आयकर में खासा राहत दी हैं। अब नौकरीपेशा तबके को सालाना आय 12 लाख रुपए तक कोई टैक्स नहीं लगेगा।
ये चीजें हुईं सस्ती
1.कैंसर की 36 दवाइयां
2.मोबाइल और मोबाइल की बैटरी
3.कपड़े का सामान
4.एलइडी टीवी
5.इलेक्ट्रिक कारें
6.जीवन रक्षक दवाइयां
7.वरिष्ठ नागरिकों के लिए टैक्स छूट बढ़ाई
8.विदेश से आने वाले पैसे पर टैक्स छूट बढ़ाई