Navratri के चौथे दिन PM Modi ने मां कुष्मांडा की आराधना की, भक्ति गीत की सराहना की, किया शेयर

पीएम मोदी ने कहा है कि नवरात्रि में मां की आराधना से सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है।;

By :  Aryan
Update: 2025-09-25 08:44 GMT

नई दिल्ली। नवरात्रि के पावन वेला पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चौथे दिन सुप्रसिद्ध गायिका पी.सुशीला का भक्ति गीत जय जय देवी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि यह गीत मां दुर्गा की महिमा और उनकी शक्ति का अद्भुत वर्णन करता है। पीएम मोदी ने कहा है कि नवरात्रि में मां की आराधना से सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि नवरात्रि में आज देवी माता के चौथे स्वरूप मां कूष्मांडा को मेरा बारंबार प्रणाम! सूर्य के समान दैदीप्यमान देवी मां से प्रार्थना है कि वे अपने सभी भक्तों को संपन्नता और प्रसन्नता का आशीर्वाद दें। उनका दिव्य आलोक हर किसी के जीवन को प्रकाशित करे।

पी. सुशीला भारतीय संगीत जगत की सुप्रसिद्ध हैं

पी. सुशीला भारतीय संगीत जगत की विख्यात गायिका हैं। जिनकी आवाज ने दशकों तक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया है। इस गीत को भक्तों ने बेहद पसंद सोशल मीडिया पर सराहा है।


Tags:    

Similar News