शेयर बाजार में 'ऑपरेशन सिंदूर' का नहीं पड़ा असर, सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव के साथ हरे निशान पर हुआ बंद

Update: 2025-05-07 12:30 GMT

नई दिल्ली। भारत की ओर से पाकिस्तान पर पहलगाम हमले की जवाबी कार्रवाई के बाद शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 30.14 अंक गिरकर 80,610.93 पर पहुंचा और निफ्टी 5.75 अंक गिरकर 24,377.70 अंक पर पहुंचा।

हालांकि बाद में बाजार रहे निशान पर कारोबार किया है। सेंसेक्स 105.71 अंक बढ़कर 80,746.78 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 34.80 अंक बढ़कर 24,414.40 की बढ़त के साथ बंद हुआ।

इन कंपनियों को हुआ फायदा

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर का सेंसेक्स की इस कंपनियों को फायदा हुआ है, जिसमें सबसे प्रमुख है टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, टाइटन, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक फायदे में कारोबार कर रहे थे जबकि एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, नेस्ले, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और आईटीसी एक्सचेंज को नुकसान का सामना करना पड़ा है। 

Tags:    

Similar News