Operation Sindoor: ‘अभी खत्म नहीं हुआ ऑपरेशन सिंदूर...’ सर्वदलीय बैठक में राजनाथ सिंह ने कही ये बात
'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 100 से अधिक आतंकवादियों मारे गए हैं।;
नई दिल्ली। आज हुई सर्वदलीय बैठक में सरकार ने खुलासा किया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 100 से अधिक आतंकवादियों मारे गए हैं। बैठक की अध्यक्षता करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि ऑपरेशन अभी चल रहा है और पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के लिए भारत की तत्परता पर जोर दिया।
ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है...
सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजनीतिक दलों को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्रों में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा किए गए सटीक हमलों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर "अभी भी जारी है"।
बता दें, ये मीटिंग ऐसे समय पर हुई है जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बदला लेने की बात कर रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि हम चुप नहीं बैठेंगे और भारत को इसकी कीमत चुकानी होगी।