संसद परिसर में SIR के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन! लोकसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही जोरदार हंगामा, 2 बजे तक स्थगित

विपक्ष ने बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी।;

Update: 2025-08-01 05:44 GMT

नई दिल्ली। बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण मामले पर विपक्ष का विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रियंका गांधी समेत कई विपक्षी ने संसद परिसर में बिहार में एसआईआर के खिलाफ प्रदर्शन किया। हालांकि विपक्ष के हंगामा को देखते हुए सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।

लोकसभा में जोरदार हंगामा

बता दें कि संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है, लेकिन कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया। विपक्ष ने बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों को समझाने की कोशिश की कि वे प्रश्नकाल जैसे अहम समय में हंगामा न करें, लेकिन इसके बावजूद विपक्ष ने नारेबाजी बंद नहीं की और इसके बाद लोकसभा स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी।

Tags:    

Similar News