Oval Test Match: इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़ रचा इतिहास, दो महान बल्लेबाज को तोड़ा रिकार्ड
नई दिल्ली। भारतीय टीम के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ दिया। साथ ही यशस्वी ने विराट और सचिन का भी एक रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब एक और शतक उनकी झोली में शामिल हो गया है। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच में 101 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने 127 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से अपना शतक बनाया।
इंग्लैंड के खिलाफ ही लगाए चार शतक
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ ये यशस्वी चौथा शतक है जबकि टेस्ट करियर में उन्होंने अपना छठा शतक पूरा किया। उनकी इस शानदार पारी की मदद से टीम इंडिया आखिरी टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में पहुंच गई। टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने ओवल क्रिकेट ग्राउंड में अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा। इसमें से चार शतक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही लगाए हैं।
पहली पारी में दो रन पर आउट होने के बाद जायसवाल ने की वापसी
वहीं इसके अलावा यशस्वी ने एक शतक ऑस्ट्रेलिया और एक शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़े हैं। ओवल टेस्ट मैच की पहली पारी में महज दो रन पर आउट होने के बाद जायसवाल ने दूसरी तरीके से शानदार वापसी की और शानदार शतकीय पारी खेली। इससे पहले यशस्वी ने लीड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में 101 रन बनाए थे। बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 2000 रन पूरे करने के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया था। यशस्वी जायसवाल ने एजबेस्टन टेस्ट मैच के दौरान अपने 2000 रन पूरे किए थे। ये उपलब्धि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की 40वीं पारी में पूरी की थी।