इंडिगो की 200 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल! दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
नई दिल्ली। इंडिगो की उड़ानें अभी भी बड़े पैमाने पर प्रभावित हैं, और दिल्ली हवाईअड्डे ने यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। आज भी एयरलाइन ने 200 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी हैं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
जानकारी के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट ने एक्स पर पोस्ट शेयर की है। इसमें कहा दिल्ली एयरपोर्ट का ऑपरेशन बहुत ही सही तरीके से चल रहा है। हालांकि कुछ फ्लाइट्स कैंसिल या रीशेड्यूल हो सकती हैं। हमारी ग्राउंड टीम यात्रियों की सुविधा के लिए काफी मेहनत के साथ काम कर रही है। हम यात्रियों से आग्रह करते हैं कि वे अपनी फ्लाइट को लेकर एयरलाइन्स से अपडेट लेते रहें।
ये उड़ानें हुई रद्द
बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट से सोमवार को 234 उड़ानें रद्द हुईं है। वहीं मुंबई से 9 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। मुंबई से चंडीगढ़, नागपुर, बैंगलुरु, हैदराबाद, गोवा और दरभंगा की उड़ानें रद्द कर दी गईं। वहीं दिल्ली से बनारस, इंदौर, हैदराबाद, विजयवाड़ा और जम्मू की फ्लाइट कैंसिल हुई है।