पाकिस्तान एशिया कप की बेइज्जती से सदमे में, अब साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने मिलाया हाथ, कमेंटटर रमीज राजा और आमिर ने यह बात कही...

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट में हरा दिया। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने आपस में हाथ मिलाया;

By :  Aryan
Update: 2025-10-16 08:20 GMT

नई दिल्ली। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसके पहले मैच में पाकिस्तान ने 93 रनों से जीत हासिल की। पाकिस्तान की टीम और उनके फैंस को ऐसा लगता है अभी तक भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हाथ ना मिलाए जाने की वजह से वो सदमे में हैं। एशिया कप खत्म हो चुका है, लेकिन इतने दिनों के बाद भी पाकिस्तान में हैंडशेक का मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी कड़ी में कमेंटटर रमीज राजा और आमिर सोहेल ने एशिया कप के दौरान भारतीय टीम द्वारा हाथ न मिलाने की पुरानी घटना को याद करते हुए एक नया रूप दे दिया है।

रमीज राजा और आमिर सोहेल ने की टिप्पणी

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट में हरा दिया। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने आपस में हाथ मिलाया। इसके बाद कमेंटटर रमीज राजा और आमिर सोहेल ने पिछले महीने एशिया कप के दौरान हुई घटना को याद करते हुए कहा कि जब भारतीय प्लेयर्स ने पाकिस्तान के प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया था। लेकिन आज यह देखकर अच्छा लगा कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने हाथ मिलाया है। आजकल ये चलन से बाहर हो रहा है। इस पर फिर रमीज राजा ने कहा कि हाथ से निकल रहा है यह एक महान परंपरा है। क्रिकेट एक है परंपरा है, जो कि सज्जनता और ईमानदारी को प्रदर्शित करता है। साउथ अफ्रीका का समझदार होना बेहद खास है।

एशिया कप की हार अब तक नहीं भूला पाकिस्तान

गौरतलब है कि पाकिस्तान एशिया कप में 3 बार भारत से मुकाबला किया। लेकिन तीनों बार उसे मुंह की खानी पड़ी। इसके बाद से सिर्फ पाकिस्तानी खिलाड़ी ही नहीं पूरे पाकिस्तान में इस हार से तिलमिलाया हुआ था।


Tags:    

Similar News