परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द होने वाले हैं 1+1= 3 ! कपल ने फैंस के साथ शेयर की खुशी

Update: 2025-08-25 07:45 GMT

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और उनके पति -राजनेता राघव चड्ढा के घर जल्द ही किलकारियां गुंजने वाली है। वहीं इसकी जानकारी एक्ट्रेस और उसके पति ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दिया है। वहीं इसके उन्हें सोशल मीडिया पर बधाइयां देने वाला का तांता लग गया है।


दरअसल, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त पोस्ट के जरिए प्रेग्नेंसी की खुशखबरी शेयर किया है। उन्होंने एक प्यारी तस्वीर शेयर की, जिसपर नवजात बच्चे के नन्हे पैरों की छाप दिख रही है और उसपे 1+1= 3 लिखा है, जिसका अर्थ है अब परिवार बढ़ने वाला है। इसके साथ ही कपल ने कैप्शन में लिखा, ‘हमारी छोटी दुनिया, जल्द ही आने वाला है।


इस खुशखबरी के सोशल मीडिया पर आते ही, तमाम सितारे अभिनेत्री और उनके पति को बधाइयां दे रहे हैं। हुमा कुरैशी ने लिखा, 'बधाई। भूमि पेडनेकर ने तीन लाल दिल वाला इमोजी बनाया है।


वहीं टीना दत्ता ने भी शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा सोनम कपूर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘बधाई हो डार्लिंग।’ इतना ही नहीं फैंस भी परिणीति-राघव को पैरेंट्स बनने की अग्रिम बधाई दे रहे हैं।

Tags:    

Similar News